आगामी 30 अप्रैल को होने वाले वार्षिक समारोह स्थगित
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) ने देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये राज्य (State) में संचालित तमाम सरकारी, निजी व आवासीय विद्यालयों के लिये विशेष निर्देश जारी कर दिये हैं।
जिसके बाद केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने आगामी 30 अप्रैल को होने वाले वार्षिक समारोह को अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया है। इसके अलावा सुबह में होने वाली सामूहिक असेंबली को तमाम शिक्षकों को अपने-अपने क्लास रूम में कराने और केवल म्यूजिक से जुड़े कुछ छात्र-छात्राओं को ही असेंबली के स्टेज पर शामिल रहने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सेनेटाईज करने का निर्देश के साथ ही कोविड का दोनों टीका लेने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूल में प्रवेश करने, स्कूल व बेंच को समय-समय पर सेनेटाईज करने, मास्क लगाकर आना अनिवार्य, आदि।
खाने का टिफिन व पानी बोतल को एक-दूसरे के साथ शेयर नहीं करने, छह फीट की दूरी का पालन कराना, आपात स्थिति के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नम्बर सार्वजनिक करना, अस्वस्थ महसूस करने पर बच्चों को विद्यालय नहीं आने देने समेत कोरोना से बचाव हेतु कई निर्देश दिये गये है।
384 total views, 2 views today