विशेष दिव्यांग शिविर में 108 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर 11 फरवरी को जिला के हद में जरीडीह प्रखंड परिसर में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में दिव्यांगजन पहुंचे थे।
शिविर में विभिन्न् पंचायतों से कुल 131 दिव्यांगजन पहुंचे थे। जिसमें चिकित्सकों द्वारा क्रमवर सभी का जांच किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कुमार, अंचलाधिकारी नरेश कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधुकारी की उपस्थिति में दिव्यांगजनों का ऑन स्पॉट दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। साथ ही सभी दिव्यांगजनों को पेंशन योजना से लाभांवित करने को लेकर कार्रवाई शुरू की गयी।
शिविर में ऑन स्पॉट 108 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। उल्लेखनीय हो कि, बोकारो जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में विशेष दिव्यांग शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। शिविर में मेडिकल बोर्ड ऑन स्पॉट दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करेगी। इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
आगामी 22 मार्च तक सभी प्रखंडों में दो से चार दिनों तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आगामी 13 फरवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में विशेष दिव्यांगता शिविर लगाई जाएगी।
215 total views, 1 views today