प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिरिडीह में विद्या विकास समिति के तत्वधान में चल रहे प्रधानाचार्य सम्मेलन के दूसरे दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
गिरिडीह जिला के हद में बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 13 फरवरी को विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वाधान में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में ब्रह्मा जी राव राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती ने दीप जलाकर मां सरस्वती, भारत माता और ओम पर पुष्पार्चण किया। सम्मेलन के दूसरे दिन ब्रह्माजी राव एवं किशन वीर सिंह शाक्य का सानिध्य प्रधानाचार्य को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर किशन वीर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए उसके मुख्य विषयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 34 वर्षों के बाद हमारी शिक्षा नीति में बदलाव आया है। यह नीति शिक्षार्थियों के लिए वरदान साबित होगी।
विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज और चयन परीक्षा में सर्वाधिक बच्चों की उपस्थिति हेतु हजारीबाग विभाग के बरगंडा गिरिडीह के प्राचार्य शिव कुमार चौधरी और हजारीबाग के प्राचार्य दिनेश मिश्र को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही इन दोनों परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रदान किया गया।
मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री खयाली राम, क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार एवं समस्त पूर्णकालिक उपस्थित थे।
137 total views, 1 views today