एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 3 जुलाई को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सभी केंद्रों पर सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वयस्क रहिवासियों द्वारा प्रपत्र छह (नया नाम जोड़ने के लिए), प्रपत्र सात (नाम हटाने के लिए मृत), प्रपत्र आठ (स्थानांतरित, संशोधन के लिए नाम, उम्र, पता बदलने एवं अन्य त्रुटि) के लिए आवेदन जमा किया गया।
ज्ञात हो कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बोकारो जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) संचालित है। इसी के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोग की मंशा कोई भी व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहे। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बताया जाता है कि रविवारीय छुट्टी के बावजूद 4 अगस्त को भी सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आआयोजन किया जाएगा।
ईआरओ तथा एईआरओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर 3 अगस्त को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया गया।
217 total views, 1 views today