विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में विभिन्न मतदान केंद्रों में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। गोमियां सीओ ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मतदान केंद्रों पर बीएलओ मौजूद रहकर वैसे दिव्यांग जनों जिनका वोटर आईडी कार्ड नही बन पाया है उनका प्रपत्र जमा कर वोटर कार्ड बनवाना है।
इस संबंध में अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो निरीक्षण के क्रम में तुलबुल मध्य विद्यालय पहुंचे। विद्यालय निरिक्षण के क्रम में जानकारी देते हुए सीओ टोपनो ने कहा कि मतदाता पुनर निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सभी बूथों पर फॉर्म छह, सात एवं आठ को प्राप्त किया जाना है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह कार्य किया जा रहा है। यह कार्य बीते नवंबर से 8 दिसंबर तक किया जाएगा। बीएलओ किस तरह से यह कार्य कर रही है इसी का निरीक्षण मतदान केंद्रों में कर रहे हैं।
150 total views, 1 views today