पशु-पक्षियों के जीवन रक्षक बने मुंबईकरों- प्रमोद माने
मुश्ताक खान/मुंबई। मौजूदा समय में जैसे जैसे मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है, यानि गर्मी के बढ़ते तापमान से का असर इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों और हर जीव पर पड़ने लगा है। इस कड़ी में खास बात यह है कि ऊंची उड़ान भरने वाले पक्षियों के लिए, चिलचिलाती गर्मी उनकी मौत का कारण भी बनती है।
आग उगलती गर्मी से परेशान इंसानों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं और हर कोई अपने-अपने तरीके से इसका समाधान ढूंढने में लगा है। इसके मद्देनजर ‘स्पैरोज़ शेल्टर’ नामक संस्था ने मुंबईकरों से अपील कि है कि सभी नागरिकों को अप्रैल और मई की गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों को बचाने का प्रयास करना चाहिए।
संस्था ने उम्मीद जताई है कि लू के दौरान पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए अपने घर, खिड़की या अन्य संभव स्थानों पर अनाज पानी रखने का प्रयास करें। संस्था के प्रवक्ता ने बताया कि ‘स्पैरो शेल्टर’ के स्वयंसेवकों ने विगत एक माह में मौसम की मर झेल रहे व लू से पीड़ित करीब 150 से 200 पक्षियों का इलाज किया है।
गौरतलब है कि ‘स्पैरोज़ शेल्टर’ संस्था पिछले 15 वर्षों से पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रयासरत है। यह मानते हुए कि गर्मी के दिनों में पानी की कमी और भीषण गर्मी के कारण पक्षियों के जीवन खतरे में पड़ जाती है, संगठन के स्वयंसेवकों ने विभिन्न घरेलू और सार्वजनिक स्थानों पर पानी देना शुरू कर दिया है।
संस्था के अध्यक्ष प्रमोद माने ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने घर के सामने छोटी कटोरी के माध्यम से पक्षियों के लिए ताजा पानी उपलब्ध कराने की कोशिश करें। इसके आलावा घरेलु पक्षी, जो आकाश में बहुत ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है, ऐसे पक्षी भी सूर्य की तीव्र गर्मी के कारण जमीन पर चक्कर खाते हुए पाए जाते हैं। इस वजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है।
यदि अधिक गर्मी हो तो ये पक्षी घायल हो जाते हैं और निर्जलीकरण के कारण मर जाते हैं, इसके लिए जिव प्रेमियों को भवन की छत पर भरपूर पानी और छतरीनुमा कुछ उपलब्ध कराना चाहिए और यदि कोई पक्षी या जानवर लू से घायल हो तो ‘स्पैरोज़ शेल्टर’ के अध्यक्ष प्रमोद माने के मोबाईल संख्या 9867633355 पर संपर्क किया जा सकता है।
Tegs: #Sparrow-shelter-organization-appeals-to-citizens-to-help-animals-and-birds
92 total views, 1 views today