वाहन टैग कर एसपी व् डीडीसी ने मतदान केंद्रों को रवाना किया सेक्टर पुलिस पदाधिकारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 25 मई को धनबाद एवं गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में होनेवाले निर्वाचन को लेकर बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में 20 मार्च को सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त ब्रीफिंग किया गया। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) संदीप कुमार द्वारा संयुक्त ब्रिफिंग दी गई।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, वाहन कोषांग नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी सेक्टर पदाधिकारियों को टैग किए गए पुलिस पदाधिकारियों से मिलान कराया गया। वहीं, उन्हें वाहन टैग की जानकारी दी गई। मौके पर एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों का अहम रोल है। उन्होंने सेक्टर व् पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों तथा कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने समन्वय के साथ दायित्वों व् कार्यों का निष्पादन करने को कहा।
मौके पर डीडीसी संदीप कुमार ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी व् पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करेंगे। कहा कि मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का आंकलन करेंगे। केंद्र में एश्योर्ड ऑफ मिनिमम फैसिलिटी (एएमएफ) का प्रतिवेदन संधारित करेंगे।
इस दौरान वनरेबल मतदान केंद्रों को भी चिन्हित कर वीएम टू-थ्री से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी को समर्पित करेंगे।
अपर समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मो. मुमताज, अनुमंडल पदाधिकारी चास सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, वाहन कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर ने क्रमवार विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित मतदान केंद्रों के लिए वाहन के साथ रवाना किया गया।
99 total views, 1 views today