कहीं से कोई अप्रिय घटना की शिकायत नहीं
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो उपायुक्त (Bokaro deputy) राजेश सिंह (Rajesh singh) के दिशा निर्देश पर 8 दिसंबर को आंदोलनरत किसानों के भारत बंद के आह्वान के दौरान बोकारो जिला में विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रखंड एवं जिला स्तर पर पुलिस पदाधिकारी तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। उपायुक्त के आदेशानुसार सभी दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुबह से ही कैंप कर रहे थे, ताकि जिले में शांतिपूर्ण रूप से विधि व्यवस्था बहाल रहे। आंदोलन के दौरान विभिन्न पार्टियों द्वारा धरना प्रदर्शन को लेकर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी। विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए थे।
बोकारो के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि आंदोलनरत किसानों के भारत बंद के दौरान पूरे बोकारो जिला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सभी सार्वजनिक चौक चौराहों एवं राज्य तथा राष्ट्रीय मार्ग पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी, ताकि किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बोकारो जिला अंतर्गत सभी प्रकार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखा गया। एसपी झा के अनुसार कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं मिली है।
304 total views, 1 views today