धारविकरों की सहनशीलता का इम्तेहान न ले सरकार, होगा चुनाव का बहिष्कार !
मुश्ताक खान/मुंबई। बुधवार की शाम अदानी हटाओ -धारावी बचाव की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने धारावी के एन. शिवराज मैदान में जाहिर सभा का भव्य आयोजन किया। इस सभा में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय करीब एक दर्जन दलों के राजनेता, कार्यकर्ता और धारविकारों ने गौतम अदानी की (अदानी रियल्टी कंपनी) का जम कर विरोध किया।
शिवसेना के पूर्व विधायक बाबूराव माने के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पहुंचे सर्वदलीय नेताओं, धारविकरों और आंदोलनकारियों ने अपनी -अपनी बातों को इस सभा में रखा, करीब दो दशक से धारावी का विकास और अपने घर का सपना देखते -देखते हजारों लोग भगवान को प्यारे हो गए। लेकिन राजनीतिक भंवर में फंसी धारावी का विकास होने के बजाए विनाश ही होता जा रहा है।
यहां सवाल यह उठता है कि अदानी नहीं तो और कौन ? क्योंकि इससे पहले 2019 में दुबई की इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म सिकलिंक टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन को धारावी के विकास के लिए अनुबंधित किया गया था। सवाल यह भी उठता है कि दर्जन भर दलों के नेताओं और धारविकरों की आवाज को क्यों अनसुना किया जा रहा है? अब आंदोलनकारियों द्वारा दबी जुबान में यह भी कहते सुना जा रहा है कि आने वाले सभी चुनाव का बहिष्कार भी किया जा सकता है।
आगामी विधानसभा में गूंजेगा धारावी का मुद्दा
सपा विधायक अबु आसिम आजमी ने कहा की अदानी को धारावी की इस परियोजना को गलत ढंग से दिया गया है, मकसद साफ है कि धारावी के लोगों को उजाड़ कर बेदखल करना और अदानी को मुनाफा पहुंचना है। इतना ही नहीं धारावी के लोगों के उद्योगों को उजाड़ने की साजिस भी है। इसके लिए हम आजाद मैदान में बड़ा मोर्चा निकालेंगे और विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे।
सीपीआई मुंबई सचिव मिलिंद रनाडे (CPI Mumbai Secretary Milind Ranade) ने कहा अदानी कौन है, मोदी का दोस्त है, वह कोई समान नहीं बनाता है, वह मकान कैसे बनाएगा। वह कोई प्रोडक्ट नहीं बनाता, वह श्रीमंत कैसे बना, उसमें मोदी का सहयोग है, बहुत से मोदी ने नीरव मोदी, मेहूल चौकसी, ललित मोदी ने बैंक का कर्जा लेकर भाग गया, अगर अदानी ने धारावी की परियोजना दिखा कर 50 हज़ार करोड़ रुपया कर्ज लेकर भाग गया तो? धारावी के लोगों का क्या होगा, विकास कैसे होगा।
जब अदानी को चोर बोलो तो भाजपा वाले पिछे पड़ जाते हैं यह रिश्ता क्या कहलाता है? अदानी हटाओ की मांग को लेकर बुधवार 9 अगस्त को संपन्न हुए सभा में धारावी बचाव के आंदोलनकारियों में शिवसेना के पूर्व विधायक बाबुराव माने, सपा विधायक अबु आसिम आजमी, आरपीआई मुंबई अध्यक्ष सिद्दार्थ कसारे, सीपीआई के मुंबई सचिव कामरेड मिलिंद रनाडे, आदि।
धारावी बचाव आंदोलन के प्रमुख समन्वक कामरेड नसीरूल हक, सीपीआईएम के कामरेड वसंत खंदारे, संगीता कंबले, शेकाप नेता राजेंद्र कोरडे, भाजपा के रमाकांत गुप्ता, आरपीआई के मारन नगम मारी भाई और संजय भालेराव, शिवसेना धारावी विभाग प्रमुख विट्ठल पावर, शिवसेना के पूर्व नगर सेवक वसंत नक्काशे, समाजिक कार्यकर्ता सुरेश सावंत, शेकाप नेता शामिया कोरडे, भाड़ेकरूँ महासंघ के अनिल कसारे, नितिन देवकर, आप के संदीप कटके, पाल राफेल के यूनुस खान, कालू भाई अंसारी आदि शामिल थे।
धारविकरों के साथ हो सकता है धोखा !
प्रमुख समन्वक कामरेड नसीरूल हक, अदानी हटाओ धारावी बचाव आंदोलन चला रहे हैं, आज सभी पार्टी साथ आया है बहुत अच्छी बात है। इस परियोजना को फर्जी तरीके से अदानी को दिया गया है, जिसने अपने शेयरों का घोटाला कर पूरे हिन्दुस्तान के साथ धोखा किया है, पूरे दुनिया को धोखा दिया यह बात हिडनवर्ग ने पोल खोल दिया है। यह धारावी के लोगों के साथ भी धोखा कर जाएगा।
कयास लगाया जा रहा है कि अगर यह परियोजना अदानी को मिला तो धारावी के लोगों को 10 किलो मीटर दूर तक शिफ्ट किया जा सकता है। कामरेड राजू कोरडे ने कहा अदानी को रियायत पर रियायत दिया गया है, दुबई की कम्पनी सेकलिंक को जिस प्रोजेक्ट का 2019 में बीड कॉस्ट का 27000 करोड़ रुपया था और उसे 7200 में दिया था उसका कॉस्ट 2023 में 19000 करोड़ कैसे हो गया। इस तरह यह बीड 5069 करोड़ में फर्जी तरीके से अदानी को दिया गया है। साथ ही इस में 800 करोड़ रुपया का रेल्वे का जमीन भी प्लस करके दिया गया।
इस बीड में रोड नाला, मैदान और नेचर पार्क को भी जोड़ कर 10 एफसीआई फायदा पहुंचाने की योजना है। शिवसेना धारावी विभाग प्रमुख विट्ठल पावर ने कहा की धारावीकरों को अगर धारावी से बाहर फेका गया, तो एक एक धारावी के लोग रास्ते पर आएगा। RPI के सिद्धार्थ कसारे ने कहा टाटा पावर के ऊपर से इलेक्ट्रिक लाइन गया है।
वहां के लोग का विकास कैसे होगा, कुम्हारवाडा में 2000 Sq फीट से 3000 Sq फीट का भट्टी है, उस भट्टी को कन्हा जगह मिलेगा उसका विकास कैसे होगा। शिवसेना के महेश सावंत ने माहिम फाटक के गोदाम का मामला उठाया की वहां 2000 से 3000 स्क्वेयर फीट का गोदाम है। उसको कितना जगह मिलेगा क्योंकि DRP के सभी नियम कानून को स्क्रैप कर दिया है। जिसमें गोदाम वाले को 80% जगह देने की बात थी।
231 total views, 2 views today