धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। रामनवमी त्योहार में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र (Vishnugarh Police station Area) सहित पूरे विष्णुगढ़ क्षेत्र में शालीनता एवं शांति व्यवस्था कायम रखकर त्योहार संपन्न कराने पर 20 अप्रैल को हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने प्रशस्ति पत्र देकर विष्णुगढ़ थाना प्रभारी जगलाल मुंडा को सम्मनित किया।
एसपी मनोज रतन चौथे की ओर से दिए गए प्रशस्ति पत्र विष्णुगढ़ थाना प्रभारी को वर्ष 2022 में रामनवमी त्योहार के अवसर पर क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के माध्यम से शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने में योगदान पर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर एसपी (SP) ने कई अन्य थाना प्रभारियों कॉ भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। थाना प्रभारी मुंडा को प्रशस्ति पत्र दिए जाने पर विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों द्वारा उन्हें बधाई दी गई।
753 total views, 2 views today