ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। नक्सल अभियान की गतिविधियों में तेजी से अंकुश लगाने को लेकर 24 दिसंबर को बोकारो एसपी चंदन कुमार झा (Bokaro SP Chandan kumar jha), सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट के कुमार और बेरमो एसडीपीओ सतीशचंद्र झा ने अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में बैठक की। बैठक में नक्सलियों पर नकेल लगाने को लेकर एसपी झा ने की सीआरपीएफ अधिकारी के साथ गहन मंत्रणा किया। इस अवसर पर तेनु डैम तट पर वनभोज का आयोजन किया गया।
इस बावत बोकारो जिला के पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा ने कहा कि दो माह में टारगेट करके नक्सलियों पर पूर्णरूप से नकेल कसा जयेगा। उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि जल्द ही क्षेत्र से नक्सलियों का पुरी तरह से सफाया निश्चित है।
बैठक के बाद सभी अधिकारीगण वनभोज में शामिल हुए। तेनुघाट डैम में आयोजित वनवोज में एसपी, एसडीपीओ, सीआरपीएफ समादेष्टा के अलावा तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव, एसडीजेएम संजीत चंद्रा, लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया। वहीं वनभोज व बैठक में नक्सल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।
544 total views, 1 views today