ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम और एसडीजेएम के साथ बोकारो एसपी व् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो ने 22 जुलाई को बैठक की।
जानकारी के अनुसार एसपी द्वारा व्यवहार न्यायालय एवं न्यायिक पदाधिकारी आवास के सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। इस बारे में एसपी ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता मेरी पहली पहल है। साथ ही और भी जो जरूरत है उस पर भी नजर है।
जिसे लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम अनिल कुमार और एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ बैठक कर इस पर विचार विमर्श की गयी। कहां पर बैरक बनाना है, कहां पर सिक्योरिटी रखना है, बिल्डिंग में कहां और काम करना है इस पर समीक्षा की गयी है। साथ ही अपने स्तर पर भी निरीक्षण किया है।
एसपी ने यहां स्थित बिल्डिंग का निरीक्षण कर समीक्षा किया कि कहां सिक्योरिटी की जरूरत है। बहुत जगह पर पेड़ है उसे कहां से कैसे हटाना है इस पर भी एसपी द्वारा नजर रखी गयी। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारी के आवास का भी निरीक्षण किया। वहां सिक्योरिटी रखना है।
इस पर भी विचार किया गया। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया। वही न्यायालय परिसर के हाजत का भी निरीक्षण किया। वहां मौजूद पुलिस कर्मी से भी हाजत के बारे में जानकारी ली गयी।
हाजत और न्यायालय की सुरक्षा में चौकस रहने को उपस्थित सिपाही को निर्देश दिया। साथ ही टास्क फोर्स का भी निरीक्षण कर फोर्स में उपस्थित सिपाही को न्यायालय से निर्गत की जाने वाली सभी जारी नोटिस वारंट को संबंधित थाना क्षेत्र को तमिला करने का निर्देश दिया। जिससे मामलों का त्वरित निष्पादन हो सके।
134 total views, 1 views today