गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों का तांडव अभी भी जारी है। अपराधियों के बढ़ते तांडव से जहां जिले के पुलिस कप्तान (एसपी) हलकान हैं, वहीं आम जनता परेशान है।
जानकारी के अनुसार बीते 19 सितंबर को एकबार फिर बाईक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर वैशाली पुलिस को खुली चुनौती दी है। बताया जाता है कि गोरौल थाना के हद में कटहरा ओपी के कटहरा चौक पर बीते 19 सितंबर की संध्या लगभग 7 बजे दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने एक साइकिल दुकानदार मंटुन कुमार को गोली मार दी।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पिस्तौल का भय दिखाकर भाग गए। घटना के बाद पहुंची कटहरा ओपी पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। साथ हीं उक्त घटना की जांच पुलिस कर रही है।
वैशाली के आरक्षी अधीक्षक रवि रंजन कुमार जिले में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए रात दिन प्रयासरत है। अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को अपराध की रोकथाम के लिए रोज-रोज दिशा निर्देश दे रहे हैं। साथ ही भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो रही है।
इसी संदर्भ में बीते 20 सितंबर को महनार थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक पूनम कुमारी को एक मुकदमे में घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया। कुछ दिन पूर्व सराय थाना प्रभारी के साथ चार पुलिसकर्मियों को अवैध दारू का धंधा करने के आरोप में जेल भेज दिया।
इसके बावजूद पुलिस कर्मियों पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ रहा है। आरक्षी अधीक्षक रोज किसी न किसी थाने का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस क्रम में बीते 20 सितंबर को एसपी ने बेलसर ओपी का निरीक्षण किया। आरक्षी अधीक्षक वैशाली द्वारा पुलिस की अच्छी छवि दिखाने के लिए 21 सितंबर को जिले के विभिन्न थानों से बरामद 64 मोबाइल को उनके मालिकों को मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत सौंप दिया गया।
आयेदिन जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भगवान सोनी जो स्वर्ण व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं ने बताया की संध्या 6 से 7 बजे व्यवसायी अपराधियों के भय से अपना दुकान बंद कर दे रहे हैं। सोनी के अनुसार वैशाली जिला में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है।
201 total views, 1 views today