एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह रेलवे साइडिंग तथा खुली खदान परिसर में बीते 27 दिसंबर की रात्रि अज्ञात अपराधियों द्वारा किये गये गोलीबारी और पोस्टर चिपकाये जाने की घटना को लेकर 28 दिसंबर को बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा तथा बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां अधिकारी द्वय ने तमाम बिन्दुओं पर बारीकी से जांच किया।
जांच के बाद एसपी चंदन झा (SP Chandan Jha) ने उपस्थित पत्रकारों को बताया कि 27 दिसंबर की रात्रि 9:30 से 10 बजे के बीच बीएंडके रेलवे साइडिंग व जारंगडीह परियोजना की खुली खदान में अज्ञात हमलावरों द्वारा खड़ी गाड़ी में फायरिंग किया गया।
इसके अलावा साइडिंग के वे-ब्रिज क्रमांक एक एवं दो के खिड़की का शीशा पर भी फायरिंग कर क्षतिग्रस्त कर दिया। अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में वे-ब्रिज दो के आलमीरा में भी गोली लगी है। जिसमें किसी तरह का नुकसान एवं प्रॉपर्टी का डैमेज नहीं हुआ है। एसपी ने बताया कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण केस है।
जो भी लोग इसमें शामिल हैं। बक्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह माओवादी घटना नहीं लग रहा है। फिर भी इस दिशा में भी जांच की जाएगी। इसमें कुछ वक्त लगेगा। उन्होंने कहा की मामले में कुछ लोगों का नाम सामने आ रहा है।
पुलिस उस दिशा में कार्य कर रही है। जिसका खुलासा अभी करना उचित नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे साइडिंग में लोग संगठन बनाकर काम कर रहे हैं, इसलिए इस घटना के पीछे आर्थिक कारण भी हो सकता है।
एसपी झा ने कहा कि रात में अपराधी तत्वों द्वारा यहां कार्यरत कामगारों को डराने धमकाने का काम किया गया हैं उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 2018 में इसी साइडिंग में इस प्रकार की घटना घटी थी। उसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। कुछ लोग बच गए थे।
उस पर भी वे ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक संगठन का नाम आया है, पुलिस उस पर काम कर रही है। मैं स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहा हूं, क्योंकि यह क्रिमिनल ऑफेंस है।
उन्होंने कहा कि एसडीपीओ (SDPO) के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन पर नकेल कसा जाएगा और कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने साइडिंग कर्मी मनोज कुमार सिंह से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ हीं कथारा जीएम एम के पंजाबी को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिया।
उपस्थित एसडीपीओ झा ने कहा कि यह एक नेचुरल घटना है। किसी को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। सीसीएल एवं अपने पुलिस पदाधिकारी एक साथ मिलकर कार्य करेंगे, और क्षेत्र से दहशत और भय को मिटायेंगे।
पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि जारंगडीह रेलवे साइडिंग में अपराधियों द्वारा 12 से 15 राउंड जबकि जारंगडीह खदान पीट ऑफिस के समीप अपराधियों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गयी है। जिसमें एक राउंड खड़ी बोलेरो वाहन क्रमांक JH09AR/0241 का सामने का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर बेरमो के सर्किल इंस्पेक्टर (Circle Inspector of Verma) मो रुस्तम, गोमियां सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता, बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान, आइएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, गाँधीनगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, आदि।
पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी आरके दुबे, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, तेनुघाट थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक प्रेमचंद झा सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं एसपी के निरीक्षण के क्रम में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी मनोज सूंडी, बीएंडके साइडिंग प्रबंधक के एल यादव आदि उपस्थित थे।
349 total views, 1 views today