सरकारी विद्यालयों के सहायक शिक्षकों ने पार्थिव शरीर को की अंतिम प्रणाम
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जुझारू विधायक सह झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर 7 अप्रैल को पूर्वाह्न पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित जगदीश सिंह स्मारक सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई। यहां विद्यालय के छोटे, बड़े छात्र, छात्राओं एवं आचार्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता के प्रति भावपूर्ण शोक संवेदना व्यक्त की गई।
दूसरी ओर प्रखंड के हद में अंगवाली, पिछरी, खेतको, चलकरी, झुंझको आदि क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के दर्जनों सहायक शिक्षकों ने रांची से भाया गोला, पेटरवार, जैनामोड़, तुपकाडीह होते उनकी पार्थिव शरीर के पिछरी पहुंचने पर अंतिम दर्शन कर श्रद्धा सुमन अर्पित की।
189 total views, 1 views today