ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला की मांग को लेकर 31 दिसंबर को 26वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस कड़कड़ाती ठण्ड मे धरने पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक को आज उनकी माँ सावित्री देवी भी अपने बेटे की मांग का समर्थन धरना स्थल पहुँच कर की।
उन्होंने कहा कि मेरा बेटा इस कड़कड़ाती ठण्ड मे जिस तरह से धरने पर बैठा है उसे देख कर किसी भी माँ का दिल पिघल जायेगा। लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने बताया कि बेरमो को जिला बनाने की मांग करते करते अब हमलोग बूढ़े हो चुके है।
मुझे अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है कि वो अपने घर-परिवार, समाज और अपने व्यवसाय को छोड़ कर 26 दिन से इस कड़कड़ाती ठण्ड मे बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठा है और समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बेरमो को जल्द जिला घोषित करने की अपील झारखंड के मुख्यमंत्री से की।
वहीं धरने पर बैठे समिति के संयोजक संतोष नायक ने कहा कि अब मेरी माँ धरने पर आ गई है तो बेरमो जिला बन कर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि माँ की शक्ति के आगे देवता भी नतमस्तक हो जाते है तो सरकार क्या है। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा, शालीग्राम प्रसाद और मुकेश कुमार भी धरने स्थल पर डटे है।
175 total views, 1 views today