पर्यटन मानचित्र व् अंतराष्ट्रीय स्तर पर सोनपुर की पहचान और होगी सशक्त-सिंह

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक हरिहरनाथ मंदिर तथा सोनपुर क्षेत्र के विकास को लेकर पिछले कई वर्ष से देश के प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री, भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं व अधिकारियों को पत्र लिखने वाले भाजपा नेता राणा ओम कुमार सिंह ने हरिहरनाथ मंदिर के विस्तार व् सौंदर्यीकरण योजना पर हर्ष व्यक्त किया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विस्तार, सौंदर्यीकरण तथा कॉरिडोर निर्माण को कैबिनेट से सहमति मिलने पर सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा एनडीए टीम को साधुवाद दिया है। विदित हो कि राणा ओम कुमार सिंह के दामाद सुमित कुमार सिंह नीतीश मंत्रिमंडल में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विभाग के मंत्री हैं। साथ हीं उन्हें प्रभारी मंत्री के रूप में सारण जिला मिला है।
सिंह ने बताया कि इस नई घोषणा से पर्यटन मानचित्र पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोनपुर की पहचान और सशक्त होगी।

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का विकास होगा। कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकास करने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विकास को लेकर मुख्य परामर्श की नियुक्ति की गई है। एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट अहमदाबाद को इस काम के लिए चयन किया गया है।

मंदिर में पर्यटकों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण से मंदिर परिक्षेत्र को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा व सम्राट चौधरी समेत संपूर्ण एनडीए को साधुवाद दी है।

 44 total views,  44 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *