सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर झूमें सोनपुरवासी
अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल स्थापना दिवस पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सोनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने दिल है कि मानता नहीं, ये बेक़रारी क्यूँ हो रही है ये जानता ही नहीं फिल्मी गायन से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। सोनपुर बीडीओ डॉ. सुदर्शन एवं सीडीपीओ सबीना अहमद के युगल गीत दमादम मस्त कलंदर का दम भी दमदार रहा।
सोनपुर अनुमंडल स्थापना दिवस के मौके पर अनुमंडल क्षेत्र की छात्र-छात्राओं, संगीत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रस्तुति ने समारोह में चार चांद लगा दिया। पहाड़ी चक गर्ल्स स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भी पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही बटोरी।
सोनपुर अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह की यह आखिरी प्रस्तुति थी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी विलक्षण कला प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह लिया। वाद्य-यंत्रों की मर्म स्पर्शी गूंज, कलाकारों के अनमोल बोल, नृत्य की अदभुत प्रस्तुति ने 33वें स्थापना दिवस को और लाजवाब बना दिया। सबसे खास बात यह रही कि प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी दिल खोल कर गीत-गवनई का अंत तक आनंद उठाया।
सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर परिसर स्थित सत्संग भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने भी संगीत शिक्षकों के साथ अपनी गायिकी से समां बांध दिया।
संगीत कार्यकम की शुरुआत सोनपुर के बीडीओ डॉ सुदर्शन एवं सीडीपीओ सबीना अहमद के युगल गीत दमादम मस्त कलंदर से हुई। गोगल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव की संगीत शिक्षिका ज्योत्स्ना कुमारी की प्रस्तुति गीत कहे तोसे सजना ये तोहरी सजनिया पर जमकर तालियां बजी।
जेडी प्रोजेक्ट इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना के संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ ने अपनी चिर परिचित शैली में लोकगीत छपरा जिला घुमा द पियवा की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में राम सुंदर दास महिला कॉलेज के संगीत शिक्षक रौशन कुमार ने ग़जल बहुत खूबसूरत है मेरा सनम और यह जिंदगी कितनी खूबसूरत जिन्हें अभी तक पता नही है पेश कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। वहीं, रामावतार इंटर स्कूल शोभेपुर के संगीत शिक्षक रवि शंकर नारायण सिंह ने गीत की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर दिघवारा से आए महेश स्वर्णकार ने भी मार्मिक विवाह गीत की प्रस्तुति की। पहाड़ी चक गर्ल्स स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भी पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति कर खूब वाहवाही बटोरी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन सोनपुर के अपर आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार के फिल्मी गीत दिल है की मानता नही गायन के साथ हुई। अंत में एसडीओ सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार एवं बीडीओ डॉ सुदर्शन ने सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मनोरंजन सिंह, छपरा के वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर संग्राम सिंह सहित बड़ी संख्या में रहिवासी मौजूद थे।
इनकी रही सांस्कृतिक कार्यक्रमो में बड़ी भूमिका
सोनपुर अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह में कलाकारों के साथ तबला पर अमनौर हाई स्कूल के संगीत शिक्षक सुरजीत सिंह, की-बोर्ड पर राजेन्द्र विद्या मंदिर मकेर के संगीत शिक्षक अजय कुमार राम, पैड पर जे डी प्रोजेक्ट इंटर स्तरीय विद्यालय परसौना के संगीत शिक्षक राकेश कुमार, नाल पर नन्हा तबला वादक विष्णु भारद्वाज, इफेक्ट पर विक्की पटेल ने संगत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
148 total views, 1 views today