अब तक कुल 922 रैक का लदान संभव-पीआरओ
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के 29 अक्टूबर तक उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। मंडल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदान के क्षेत्र में 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 30 अक्टूबर को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंडल के विभिन्न रेक पॉइंट्स से 488 रैक द्वारा फर्टिलाइजर, 221 रैक द्वारा पेट्रोलियम पदार्थ, 167 रैक द्वारा मक्का, 7 रैक द्वारा सीपी कोक एवं 10 रैक फ्लाई ऐश के साथ अन्य सामग्री के लदान के साथ कुल 922 रैक का लदान संभव हो पाया है।जिससे रेलवे को 235 करोड़ रुपए से अधिक की आय प्राप्त हुई है।
पीआरओ ने बताया कि सोनपुर रेल मंडल के बरौनी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड द्वारा उत्पादित उर्वरक के ट्रेन द्वारा ढुलाई करने से उत्तर भारत के किसानों को काफी फायदा हो रहा है। अब उन्हें न सिर्फ जल्द उर्वरक की उपलब्धता हो रही है, बल्कि बाहर से मंगाये जाने वाले उर्वरक की तुलना में बरौनी स्थित कारखाने से उत्पादित उर्वरक उन्हें सस्ता भी पड़ रहा है।
इस संबंध में बताते हुए एक स्थानीय किसान रामप्रवेश ने कहा कि जब से बरौनी स्थित कारखाने की खाद उन्हें मिलने लगी है, उनकी खेती की लागत घट गई है। अब यह खाद उन्हें जल्द मिल रहा है और यह किफायती भी है।
इस तरह भारतीय रेल देशवासियों के जीवन में खुशहाली लाने का भी काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि सोनपुर रेल मंडल द्वारा माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें समय समय पर रेलवे की आकर्षक योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। साथ हीं यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों की तुलना में बेहतर और विश्वसनीय तथा सस्ता भी है।
74 total views, 1 views today