चालू वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में सोनपुर मंडल का 1.18 मिलियन टन माल का लदान
मक्का लदान से रिकॉर्ड 67 करोड़ रुपए से अधिक की आय
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) की प्रथम तिमाही (अप्रैल से जून) में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में माल लदान के क्षेत्र में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
मौजूदा वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में सोनपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों के रेक पॉइंट्स से 11 लाख 82 हज़ार टन माल की ढुलाई की गई। जिसमें मुख्य रूप से पेट्रोलियम पदार्थ, फर्टिलाइजर, मक्का एवं अन्य सामग्री शामिल हैं। इससे रेलवे को 166 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में सोनपुर मंडल द्वारा 7 लाख 74 हज़ार टन माल की ढुलाई की गई थी।
जानकारी के अनुसार सोनपुर रेल मंडल के विभिन्न रेक पॉइंट्स से 156 रेक द्वारा केवल मक्का लदान किया गया, जिससे रेलवे को रिकॉर्ड 67 करोड़ रुपए से अधिक की आय हुई।
माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए मंडल के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें समय समय पर रेलवे की आकर्षक योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है। यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों की तुलना में बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही किफायती भी है।
106 total views, 1 views today