आयोजना क्षेत्र के विस्तार को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर आयोजना क्षेत्र का अब 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैलाव होगा। पहले यह लगभग 256 वर्ग किलोमीटर था।
विस्तारित सोनपुर आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत सम्पूर्ण सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर, परसा प्रखंड तथा गड़खा प्रखंड के 4 पंचायत शामिल किये गए हैं। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 28 अप्रैल को जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार की बैठक में उपरोक्त जानकारी दी गयी।
बैठक में जानकारी दी गयी कि फरवरी 2025 में आहुत प्राधिकार की बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के जीआईएस आधारित मास्टर प्लान के इनसेप्शन रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसी बैठक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सोनपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार को नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था। भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में सोनपुर आयोजना क्षेत्र के विस्तार को स्वीकृति मिल गई है।
बैठक में बताया गया कि विस्तारित रूप में सोनपुर आयोजना क्षेत्र का 600 वर्ग किलोमीटर में फैलाव होगा, जो पहले लगभग 256 वर्ग किलोमीटर था। विस्तारित आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत सम्पूर्ण सोनपुर, दिघवारा, दरियापुर एवं परसा प्रखंड तथा गड़खा प्रखंड के 4 पंचायत शामिल किये गए हैं।
बैठक में जानकारी दी गयी कि जीआईएस आधारित मास्टर प्लान बनाने वाली कंपनी क्रिएटिव सर्कल नागपुर द्वारा सोनपुर आयोजना क्षेत्र के आगामी 20 वर्षों के विकास कार्यों की रूप रेखा तैयार की गई है।मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार करने के लिये टाइम लाइन का निर्धारण किया गया। आगामी 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने को कहा गया।
इससे पूर्व 10 मई तक विभिन्न संबंधित विभागों से वांछित डेटा का संग्रहण करने को कहा गया। वहीं 25 जून तक ड्राफ्ट प्लान तैयार करने तथा 10 जुलाई तक फाइनल ड्राफ्ट बनाने को कहा गया। फाइनल ड्राफ्ट को 10 जुलाई तक प्रकाशित कर इसपर आगामी 20 दिनों के अंतर्गत दावा/आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। प्राप्त दावा/आपत्तियों के विधिवत निष्पादन के उपरांत मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिये अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, सारण के वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सोनपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रणजीत कुमार, नगर पंचायत सोनपुर, कंसल्टेंट प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
64 total views, 64 views today