हरिद्वार, हिमाचल, पानीपत के कंबल भंडारों में उमड़ रही भीड़
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों के कपड़ा व्यवसायियों के गर्म कपड़ों का सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
इस बाजार में भारत के सुदूरवर्ती राज्यों से गर्म कपड़ों को लेकर पहुंचे थोक और खुदरा कपड़ा विक्रेता पिछले 25 नवम्बर से ही जमकर कारोबार कर रहे हैं। इनमें आगरा (यूपी), कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरिद्वार, पानीपत (हरियाणा), लुधियाना, दिल्ली, मुजफ्फरनगर(यूपी), चाईबासा, सिंहभूम (झारखंड) आदि के कपड़ा व्यापारी शामिल हैं।
हरिहर क्षेत्र मेले में इस वर्ष छोटे, बड़े और मंझोले कपड़े की दुकानों से ज्यादा फुटपाथी कपड़ा दुकानों की संख्या दिख रही हैं, जिनकी तादाद 500 से अधिक हैं। इस बार जम्मू कश्मीर नामधारी दुकानों की मेले में लगभग डेढ़ दर्जन दुकानें सजी है।
मेले में कोरियन कंबल, लुधियाना कंबल और कश्मीरी कंबल भी बिक रहे हैं। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना खादी मेला उद्यमी बाजार सहित आधा दर्जन से अधिक खादी के कपड़े की दुकान भी हैं, जहां बिक्री हो रही है।
मेला स्थित लकड़ी बाजार मार्ग में लगभग एक दर्जन दुकानों में महिलाओं और बच्चों के गर्म कपड़ों की खरीद बिक्री चल रही है।
चिड़ियां बाजार रोड में नाबार्ड की प्रदर्शनी परिसर में नाबार्ड की विभागीय प्रदर्शनी का बोर्ड हट जाने के बावजूद यहां विभिन्न प्रकार के आधा दर्जन कपड़े की छोटी छोटी दुकानों में कारोबार हो रहा है।
मीना बाजार सिंदूर चौक से रेल ग्राम प्रदर्शनी हरिहरनाथ द्वार मुख्य नखास मेला रोड में करीब डेढ़ सौ छोटी बड़ी कपड़े की दुकानें हैं, जिनमें सबसे ज्यादा कंबल, रजाई, तोसक, तकिया, दरी, पर्दा, सफेदा की दुकान है।
कश्मीर उलेन सेल मेला में कोट, व्लेजर, लेदर जैकेट, हुड लांग शर्ट, ट्रैक सूट, पाजामा, बच्चों का वूलेन कोट, जैकेट, विन चिटर की बिक्री हो रही है। कश्मीरी गर्म टोपी भी मेलार्थियों की पसंदगी में शामिल है। क्रॉफ्ट बाजार में भी एक दर्जन कपड़े की दुकान में रेडिमेड वस्त्रों की बिक्री की जा रही है।
मेले के मीना बाजार रोड में ही इस वर्ष कपड़े की तीन दर्जन दुकानें लगी हैं, जिनमें श्री पूर्णगीरी हैंडलूम खादी भंडार मुजफ्फर नगर यूपी, आगरा दरी भंडार, जय बद्री केदार हैंडलूम और खादी भंडार मंगलौर (रुड़की) हरिद्वार, पानीपत कंबल भंडार, हिमाचल हौजरी सेल, हरियाणा हैंडलूम और खादी भंडार, खादी भंडार गया (बिहार), खादी लोक सेवा केन्द्र चाईबासा (प.सिंहभूम) झारखंड आदि शामिल है।
162 total views, 2 views today