आदिवासी प्राकृतिक रक्षक होते हैं-सोनाराम सिंकू

सरकार के सहयोग से गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाना अनिवार्य-विधायक

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सरहुल महोत्सव के उपलक्ष में साल के शाखा को लगाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। सभी एक दूसरे को सरहुल की बधाई देते है। सभी को एक साथ प्रकृति को रक्षा करने एवं जल, जंगल, जमीन को बचाए रखने का संकल्प लेनी चाहिए।

उक्त बातें पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में जगन्नाथपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू ने एक अप्रैल को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक झारखंडी में प्रकृति रक्षा का संकल्प के तहत प्रकृति की रक्षा का प्रण लेनी चाहिए। इसलिए अपने आसपास खुशहाली, हरियाली को बनाए रखने में सहयोग करें और प्रकृति की रक्षा करें।

जगन्नाथपुर विधायक सिंकू सुपुत्र पिता स्व टुपरा सिंकू एवं माता स्व नानीका कुई ने बताया कि उन्हें लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव में जीत का परचम लहराने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। क्षेत्र का विकास ही उनके जीवन का मुख्य ध्येय है। उन्होंने अपने आन्दोलनकारी व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रारंभ में हाई स्कूल की पढ़ाई के क्रम में ही आजसू पार्टी के बड़े अन्दोलनकारी के रूप में जनसेवा का कार्य करने का प्रण लिया था। आन्दोलनकारी सुर सिंह बबोंगा एवं मंगल सिंह बबोंगा के साथ कई आन्दोलन किए।

जन समस्या के निराकरण के लिए किए गए आन्दोलन के तहत उन्हे जेल भी जाना पड़ा था। बंगाल एवं उडीसा की आर्थिक नाकेबंदी आन्दोलन का किए गए सूत्रपात ने उन्हें चर्चे में लाया तथा यहां के रहिवासियों के बीच उनकी पहचान बना दी।

जगन्नाथपुर के रासैल प्लस टू उच्च विद्यालय एवं मिडिल स्कूल से उन्होंने बुनियादी शिक्षा प्राप्त की। बहरहाल उनका यह प्रयास है कि सारंडा क्षेत्र में सड़कों एवं पुलिया का जाल बिछा दिया जाए, जिससे आसपास के गांव शहरों से जुड़ जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी एवं बिजली की समस्या के समाधान हेतु वे सतत प्रयासरत है। झारखंड सरकार के सहयोग से सड़कों का जाल गांव-गांव तक बिछाया जाना अत्यंत अनिवार्य है।

मलूका क्षेत्र में पीसीसी सड़क के साथ साथ पिच एवं काली करण के रूप में बनाई जा रही है। जिन क्षेत्रों में विगत 15 सालों से सड़क का नामो निशान नहीं था, वहाँ सड़कों का जाल बिछाया गया है। स्वाभाविक रूप से एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सा के साथ-साथ शादी विवाह में भी रहिवासी सुगमता पूर्वक इन क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।

 46 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *