सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित अयस्क खान, बोकारो स्टील प्लांट (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) प्रबंधन द्वारा सीएसआर अंतर्गत जोजोगुटू गांव में दो दिवसीय फुटबाल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में सोनापी टीम ने कप पर कब्जा करने में सफलता पायी।
इस खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, एसपी दास, दीपक प्रकाश, अमित तिर्की, एजीएम जियोलॉजी तनवीर जाफर, अजय कुमार, छोटानागर थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा, मुखिया मुन्नी देवगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर गेंद को किक मारकर शुभारंभ किया।
पहले दिन फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें जोजोगुटू, बाईहातु, राजाबेडा, तितलीघाट, जामकुंडिया, कसियापेचा, छोटानागरा तथा सोनापी टीम शामिल रही। फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचीं सोनापी टीम व बाईहातु टीम के बीच खेला गया। पूरे खेल के दौरान पहले मध्यांतर में कोई भी टीम एक दूसरे को गोल नहीं कर पाया। मध्यांतर के बाद सोनापी टीम ने बाईहातु टीम को एक गोल दागकर कप पर कब्जा जमा लिया।
इस अवसर पर यहां विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें गोली रेस, सुई धागा रेस, बिस्कुट रेस, बैलून रेस, बैलून फोड़ रेस, चप्पल रेस, हांडी फोड़ रेस, चम्मच रेस, म्यूजिकल चेयर, बॉल पासिंग, स्लो साइकिल रेस, बोरा रेस, 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ सहित हो नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्रामीण बच्चे, युवतियां बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को सेल के मुख्य अतिथि सीजीएम सीबी कुमार, महाप्रबंधक एसएन पंडा, दीपक प्रकाश एवं ग्रामीण मुंडा ने पुरस्कृत किया।
फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जोजोगुटू गांव के मुंडा कानुराम देवगम, सारंडा पीढ मानकी लागुरा देवगम, पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी, संग्राम चेरवा, राउती चाम्पिया, चुडिया सिद्धू, राजेश सोरेन, राजेश सांडिल मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस पूरे खेल में रेफरी चुन्नू सिंह व हरिश पूर्ति का सराहनीय योगदान रहा।
201 total views, 1 views today