सोनाली के पढ़ाई में हरसंभव करेंगे मदद-थाना प्रभारी
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में सेकेंड टॉपर रही जिला के हद में कसमार प्रखंड के दांतु रहिवासी छात्रा सोनाली कुमारी को थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने 20 अप्रैल को सम्मानित किया। उन्होंने सोनाली को पढ़ाई में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर उपस्थित थाना प्रभारी महतो ने सोनाली के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मिठाई, डायरी, पेन व सहयोग राशि देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी ने कसमार जैसे ग्रामीण क्षेत्र से पूरे जिले में मान बढ़ाने तथा अन्य छात्र-छात्राओं को भी बधाई देते हुए कहा कि कसमार शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा कीर्तिमान स्थापित किया है।
ज्ञात हो कि दांतु के ही सावित्री कुमारी जैसी होनहार छात्रा ने जेपीएससी परीक्षा में पूरे राज्य में स्थान प्राप्त करते हुए प्रशासनिक अधिकारी का काम रही है। जो इस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि, पूरे जिले में कसमार प्रखंड से इस बार छह विधार्थियों ने जिला के टॉप टेन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
जिसमे क्षेत्रनाथ हाई स्कूल हरनाद के छात्र विवेक करमाली ने 95.80 प्रतिशत, हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पिरगुल की छात्रा मनीषा भारती ने 95.80 प्रतिशत अंक लाकर जिला टाप थ्री में स्थान प्राप्त किया है। जबकि हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पिरगुल की छात्रा दीपिका जयसवाल ने 95.60 प्रतिशत के साथ जिला टोल फ़ोर में जगह बनाई है।
इसी तरह आनंद मार्ग आवासीय विद्यालय खैराचातर के छात्र विश्वजीत कर्मकार ने 95 प्रतिशत के साथ टॉप सेवन एवं कृष्ण मुरारी पांडेय स्मारक हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय मूरहुलसुदी की छात्रा कुमकुम कुमारी ने 94.80 प्रतिशत लाकर टॉप आठवें रैंक में स्थान प्राप्त कर कसमार प्रखंड का मान बढ़ाया है।
मौके पर दांतु मुखिया चन्द्रशेखर नायक, पंसस नगेन्द्र नायक, मुखिया सरिता देवी, मुखिया विजय कुमार जयसवाल सहित दर्जनों गणमान्य जनों द्वारा सोनाली को बधाई एवं आशीर्वाद दिया गया।
132 total views, 1 views today