मुख्यमंत्री ने उप राजधानी दुमका से ऑनलाइन किया योजना की शुरूआत
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने राज्य की उप राजधानी दुमका से सोना-सोबरन, धोती-साड़ी/लुंगी वितरण योजना का शुभारंभ किया। जिला स्तर पर बोकारो क्लब सभागार में इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के वरीय पदाधिकारी एवं लाभुक शामिल हुए। आनलाइन माध्यम से मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम से जुड़ें। लोगों ने सीएम सहित मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग रामेश्वर उरांव आदि का संबोधन सूना।
इस अवसर पर अपने संबोधन में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि भोजन एवं वस्त्र हमारे जीवन की आधारभूत जरूरत है। इसे पूरा करने के उद्देश्य से योजना का कार्यान्वयन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।
यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत वर्ष में दो बार खाद्य सुरक्षा अधीनियम के तहत लाभुकों को धोती-साड़ी/लूंगी जन वितरण प्रणाली के माध्यम से दिया जाएगा। त्योहारों के मौसम में इस योजना की शुरूआत उत्साह से भरा है।
उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जिले में लगभग दो लाख 90 हजार 658 लाभुको को इस योजना का लाभ मिलेगा। आज सांकेतिक रूप से सौ लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण का कार्य किया जा रहा है। शेष सभी लाभुकों को प्रखंड स्तर से योजना का लाभ दिया जाएगा।
उपायुक्त चौधरी ने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को योजना के लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर जल्द शुरू करने को कहा। योजना से लाभुकों को जागरूक करने की भी बात कहीं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ होगा।
उन्होंने अयोग्य लाभुकों के संबंध में सूचना प्रखंड व जिला स्तर पर साझा करने की अपील की, ताकि योग्य व जरूरतमंद लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी लाल कार्ड योजना से जोड़ा जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड टीकाकरण का कार्य गति पर है। पीछले डेढ़ वर्ष काफी संघर्ष और चुनौतीपूर्ण रहा है। माइक्रो प्लान बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार अभी भी जारी रखने की अपील की।
इससे पूर्व जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना के संबंध में विस्तार से बताया।
मौके पर लाभुकों को अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी, उपाध्यक्ष हीरा लाल मांझी, सांसद प्रतिनिधि धनबाद आर एन ओझा, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, गोमियां विधायक प्रतिनिधि विमल कुमार जयसवाल ने संबोधित किया।
सभी जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से योजना का लाभ सभी लाभुकों को मिले एवं छूटे हुए योग्य लाभुकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जारी लाल कार्ड/अंत्योत्य कार्ड से जोड़ने की बात कहीं। साथ हीं राज्य व् केंद्र स्तर से जरूरत अनुसार लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में जिला प्रशासन को सकारात्मक पहल करने को कहा।
मंच पर उपायुक्त व अन्य अतिथियों द्वारा क्रमवार विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे लाभुकों के बीच धोती,साड़ी एवं लूंगी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता सादात अनवर ने किया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, आपूर्ति विभाग के अधिकारी/कर्मी आदि उपस्थित थे।
169 total views, 2 views today