सोना-चाँदी व्यवसाय समिति राँची कमिटी का कार्यकाल पुरा
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। सोना चांदी व्यवसायी समिति ने संरक्षक मंडल को पत्र प्रेषित कर पुरानी कमिटी को भंग कर नहीं कमिटी गठित करने की मांग की है।
उक्त जानकारी देते हुए स्वर्ण व्यवसायी संघ के मुकेश वर्मा ने देते हुए बताया कि सोना-चाँदी व्यवसाय समिति राँची झारखंड की एक मजबुत, प्रतिष्ठित तथा लोकप्रिय समिति है।
यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चुन कर आती है और झारखंड के अन्य स्वर्णकार समितियों के लिए एक आदर्श स्थापित करती रही है, परंतु अभी तत्कालीन सोना-चाँदी व्यवसाय समिति राँची की कमिटी का दुसरा कार्यकाल बिगत लगभग छः माह पुर्व हीं समाप्त हो गया है।
ज्ञात हो कि आज से लगभग छः वर्ष पुर्व 2016 में तत्कालीन सोना-चाँदी व्यवसाय समिति कमिटी का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत तीन वर्ष के लिए किया गया था। जिसका कार्यकाल वर्ष 2019 में समाप्त हो गया। तत्कालीन अध्यक्ष रवि कुमार पिंकु के आग्रह पर उन्हें बिना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत एक वर्ष कार्यकाल अवधी और बने रहने पर तत्कालीन संरक्षकों ने अपनी सहमति प्रदान की।
साथ हीं स्पष्ट किया गया की तीन वर्ष पश्चात अर्थात् वर्ष 2022 में पुनः लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। वर्मा ने बताया कि दुसरा कार्यकाल पुरा होने पर भी वर्तमान समिति भंग नहीं हो रही है, जिससे सोना-चाँदी व्यवसायियों में रोष व्याप्त है।
वर्मा ने बताया कि रांची के अति व्यस्ततम अपर बाज़ार के सोना-चाँदी व्यवसाइयों ने एक हस्ताक्षर अभियान चला कर एवं वर्तमान संरक्षकों को आवेदन दे कर पुनः चुनाव करवाने की माँग की है।
जिसका सभी संरक्षकों ने स्वागत किया एवं मुख्य संरक्षक सुरेश प्रसाद साहु द्वारा मौखिक तौर पर बीते 25 दिसंबर को संरक्षकों की बैठक कर समिति भंग करने का आश्वासन दिया गया जो पुरा नहीं हुआ।
तत्पश्चात् लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के समक्ष सोना-चाँदी व्यवसायी मिलकर एक आम सभा का आयोजन कर नई कमिटी बनाने का निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर वर्मा के अलावा गोपाल सोनी, संतोष कुमार सोनी, उमेश प्रसाद, उदय बर्मन, मुकेश वर्मा, दिलीप स्वर्णकार, नंदलाल साहु, दिलीप सोनी, जितेंद्र कुमार आदि स्वर्ण व्यवसायी गण उपस्थित थे।
371 total views, 1 views today