एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के जर्जर आवासो में रह रहे सीसीएल कर्मियों सहित अन्य हमेशा भय के साये में रहने को विवश है। कब इन आवासो का छज्जा अथवा दरबाजा किसके उपर गिरकर उसे घायल कर दे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
कुछ इसी प्रकार की घटना बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगाल में 5 अक्टूबर को देखने को मिला। जब देर संध्या एक दैनिक अखबार के पत्रकार सह स्कूल शिक्षक साजेश गुप्ता के आवास के शौचालय का छज्जा गिर गया। बताया जाता है कि छज्जा गिरने से पत्रकार के 12 वर्षीय पुत्र शोर्य कुमार बाल बाल बच गया।
ज्ञात हो कि, साजेश गुप्ता एक शिक्षक है साथ ही साथ वे एक पत्रकार भी है। इस संबंध में पत्रकार गुप्ता ने बताया कि अपर बंग्ला जारंगडीह स्थित क्वार्टर नंबर 1C/2 उनके नाम पर आवंटन है। कहा कि आज संध्या उनका पुत्र जब शौचालय गया तभी अचानक छज्जा गिर गया, हालांकि उसे कोई चोट नहीं आया। इस घटना के बाद से वह काफी डर गया है।
इस घटना की सूचना पत्रकार गुप्ता द्वारा क्षेत्र के मीडिया कर्मी को दिया गया। साथ ही साथ कथारा क्षेत्र के विभागध्यक्ष असैनिक संजय सिंह को फोन पर सूचना देकर स्थिति से अवगत कराया। अधिकारी सिंह ने कहा कि वे आगामी 7 अक्टूबर तक शौचालय की मरम्मति कराने का प्रयास करेंगे।
141 total views, 1 views today