लाकेट लगा लगभग 5-6 भर का कीमती चैन लेकर अपराधी फरार
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दरवाजा पर से आवाज आया कि कोई है। महिला के दरवाजे पर आते ही चैन छीनकर चैन स्नेचर फरार हो गये।
मामला समस्तीपुर जिला मुख्यालय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर 43 का बताया जा रहा है। जहां समस्तीपुर कॉलेज के पूर्व कर्मचारी चंद्रेश कुमार वर्मा की पत्नी एवं प्लस टू शिक्षक मिथिलेश कुमार की मां इंदू वर्मा के घर पर बीते 9 मार्च की संध्या लगभग 5.50 आवाज लगाया गया कि कोई है। जैसे ही महिला दरवाजे पर पहुंची। वह कुछ समझ पाती तब तक झपट्टा मारकर गले से चैन छीनकर चैन स्नेचर फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़िता ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने फोन कर पीड़िता को पूछताछ के लिए थाना पर बुलाया तथा घटना को लेकर लिखित तहरीर ली। घटना की सूचना पर पीड़िता से मिलकर सांत्वाना देते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सह महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बढ़ती चैन छीनतई की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए घटना पर रोक लगाने, चैन स्नेचर गिरोह को गिरफ्तार करने अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
126 total views, 2 views today