भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में चला जनसम्पर्क अभियान
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में किरीबुरु स्थित करुवा बस्ती, गाडा़ हाटिंग, प्रोस्पेक्टिंग आदि क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी व् सांसद गीता कोडा़ के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम मतदाताओं गीता कोडा़ को 13 मई को मतदान करने की अपील की।
जनसंपर्क की अगुआई कर रहे भाजपा नेता सह किरीबुरु मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने 28 अप्रैल को कहा कि किरीबुरु में पेयजल की समस्या समाधान में भाजपा प्रत्याशी का अग्रणी योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी किरीबुरु जैसे शहरों में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
गिलुवा ने कहा कि केन्द्र की मजबूत भाजपा नित एनडीए सरकार की वजह से आज देश अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। सभी धर्म-समुदाय के रहिवासी आपसी एकता व भाईचारे के साथ रह रहे हैं। तमाम गरीबों को हर माह अनाज मिल रहा है।
पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, गैस/उज्वला योजना का लाभ, महिला समूहों को बैंक लोन देकर आत्मनिर्भर बनाने, स्टार्टप इंडिया आदि अनेक कार्य हो रहे हैं। कहा कि सेल की खदानों में स्थानीय को शत प्रतिशत नौकरी मिले इसके लिये वर्तमान सांसद संघर्ष कर रही है।
इस अभियान में भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा, शुरू नंदी, श्याम गुप्ता, मधुसूदन तुबीद, अरविन्द लाल, कैलाश दास, सोमा नाग, (चोकोय), मंगल पूर्ति, शिव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।
128 total views, 1 views today