एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के जूनियर विंग में 12 अगस्त को सीसीए के अंतर्गत एकल देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और उनके प्रतिभा को मंच प्रदान करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी झारखंड जोन जी बोकारो के निदेशक बिपिन राय ने की। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सुजला ए. कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
प्रतियोगिता का संचालन जूनियर विंग के सीसीए कॉर्डिनेटर रंजीता पांडेय ने कुशलतापूर्वक किया। निर्णायक मंडल में विद्यालय की शिक्षिका रिया सिन्हा, कुमारी ज्योति और रिया सरकार शामिल थी। निर्णायक मंडली द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विद्यालय की अदिती कुमारी कक्षा 5 डी, द्वितिय स्थान समर्थ सिंह कक्षा 4 डी, तृतीय स्थान मोहित डेविड प्रजापति 4 डी तथा चतुर्थ स्थान आरव् कश्यप् कक्षा 3 डी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण यथा बी. एन. मुखर्जी, रंजीता सिंह, पूजा सिंह, वंदना कुमारी, सोनाली सिंह, निक्की कुमारी, मनीषा कुमारी, सुमन यादव, पूजा भारती, गुंजन कुमारी, मंजूश्री, सिलेश मंडल और अनिल यादव उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर निदेशक बिपिन राय ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
66 total views, 1 views today