सीएम नीतीश और डीसीएम तेजस्वी ने शरद पवार और ठाकरे से मुलाकात
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को जोड़ने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और डीसीएम तेजस्वी यादव अपने मुंबई यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की।
नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि खुशी है की आज नीतीश कुमार जी से मुलाकात हुई। आज देश के प्रजातंत्र को बचाने के लिए हम सब एक हो रहे हैं। ऐसे में मिलकर चुनाव लड़ने की जरूरत है।
शरद पवार ने कहा कि आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुंबई में मुलाकात कर के विपक्षी एकता पर बातचीत की है। ऐसे में आज देश में जो माहौल है, उसे देखते हुए देश के प्रजातंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। मौजूदा समय में देश में जो हालात देखा जा रहा है, वह बेहद खतरनाक है। उस हालात में मिलकर अगर काम करें तो लोग समर्थन करेंगे।
सभी विपक्ष को मिलकर एक साथ आने की जरूरत- शरद पवार
एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि जहां तक कर्नाटक की बात है। वहां की जनता किसके साथ जाएगी, ये पिक्चर अभी सभी के सामने नजर आ रहा है। जहां तक हमें जानकारी है की कर्नाटक की जनता भाजपा को दूर कर के वहां धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने की तैयारी में है।
हालांकि, ये कर्नाटक तक सीमित नहीं, तो देश के बहुत बड़े हिस्से में यहीं हालात हैं। इस हालात में कामयाबी के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए। ऐसे में देश में सभी विपक्ष एक साथ आए, उसी पहल में नीतीश कुमार यहां मुंबई में उद्धव और मेरे पास यही कहने आए थे। पवार ने कहा कि नीतीश ने जो पहल की है, उनका मैं स्वागत करता हूं।
सभी दलों के साथ लाने की कोशिश – नीतीश कुमार
इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सारी बाते साहब ने कह दी है। सभी दलों के साथ बातचीत देश भर में हो रही है। देश हित में विपक्षी एकता को एकजुट में बंधा जा रहा है, ताकि भाजपा जिस तरह से देश भर में काम कर रही है, उसको विपक्षी एकता जवाब दे सके। नीतीश कुमार ने कहा कि जब सभी विपक्षी एक साथ होंगे, तो विपक्ष एक साथ खड़ा होगा, उस गठबंधन को जल्द ही नाम भी दे दिया जाएगा।
पवार जल्द पटना जाएंगे
शरद पवार ने बताया कि पटना जाना तय है, लेकिन अभी भी देश भर में कई लोगों से बातचीय हो रही है। हालांकि, अभी दिन और तारीख तय नहीं है। आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डीसीएम तेजस्वी यादव ने मुंबई में मुलाकात कर विपक्षी एकता पर बात की।
आज देश में जो माहौल है, वो देखते हुए देश के प्रजातंत्र को बचाने के लिये मिलकर काम करने की आवश्यकता है। पुरे देश में जो स्थिती दिखती है उस स्थिती में मिलकर अगर काम करें तो लोग समर्थन करेंगे।
133 total views, 1 views today