रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के बगदा पुस्तकालय में लगा सोलर जल मीनार कई महीनों से बंद पड़ा है। उक्त सोलर जल मीनार में सरकारी खर्चा लगभग सात लाख रूपये ख़र्च किया गया लेकिन मात्र दो महीने में ही बनने के साथ ही यह पुनः खराब हों गया।
बताया जाता है कि बगदा पुस्तकालय में लगा उक्त जलमिनार आज तक नहीं बन पाया है। जिसके कारण उक्त सोलर जल मिनार सरकारी उदासीनता के चलते बंद पड़ा है। रहिवासियों के अनुसार उक्त जल मीनार के माध्यम से जल नल योजना राशि खर्च किया गया है।
यह केवल सरकारी पैसे की लूट की नियत से उक्त जल नल योजना को यहां चालू किया गया। जबकि, सूत्रों के अनुसार उक्त सोलर जल मीनार पहले से ही बंद था। उसके बाद भी जल नल योजना चालू करने के नाम पर पैसे की बंदरबांट कर दिया गया।
169 total views, 1 views today