अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत अंतर्गत पारटांड शिव मंदिर के पास लगे जलमीनार की सोलर प्लेट तथा स्ट्राटर की बीतीं 10 जुलाई की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इससे ग्रामीणो में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
चोरी होने की सुचना ग्रमीणों द्वारा 11 जुलाई को स्थानीय निवर्तमान मुखिया टेकलाल चौधरी को दिया गया। मुखिया चौधरी ने बताया कि मामले को लेकर बगोदर थाना में शिकायत की जायेगी।
बताते चले कि उक्त जल मीनार ग्रामीणों की पेयजल की सुविधा के लिए 14 वीं वित्त मद की राशि से लगाया गया था। ध्यान देने योग्य बात है कि यह कोई पहली घटना नही है। इसके पुर्व भी सोलर प्लेट चोरी की घटना घटित हो चुका है। चोरी की घटना को लेकर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जायगा।
293 total views, 2 views today