विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। श्रद्धालुओं को पानी की सुविधा के लिए ललपनियां में सोलर लाइट पानी सिस्टम लगाया गया। यहां उपस्थित गोमियां बीडीओ ने कहा कि जिला उपायुक्त के निर्देश पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उक्त व्यवस्था की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद ललपनियां स्थित विश्व स्तरीय राजकीय महोत्सव लुगु बुरु घंटाबाडी धोरमगाढ़ सरना धर्म सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। इसी तैयारी की एक कड़ी के रूप में यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेक डैम में पाइप से कनेक्शन कर दो जगह सोलर लाइट सिस्टम के तहत पानी की व्यवस्था की गई है।
इस संबंध में संवेदक बंटी सिंह ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने काफी मेहनत से इस कार्य को किया है। कहा कि यहां आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा।
इस संबंध में गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव कुमार महतो ने बताया कि बोकारो जिला उपयुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार धर्म सम्मेलन में यात्रियों को पहाड़ की चढ़ाई में पानी की किल्लत को देखते हुए विशेष रूप से पानी की सुविधा के लिए सोलर लाइट सिस्टम के तहत एक हजार लीटर क्षमता की दो टंकी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि इस धर्म सम्मेलन में श्रद्धालुओं में इतनी आस्था है कि विदेश से भी श्रद्धालु यहां पर बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। इसलिए जिला प्रशासन द्वारा धर्म सम्मेलन में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
352 total views, 1 views today