प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव से बेरमो प्रखंड के फुसरो मार्ग की सड़क की हो रही ढलाई पहले से हीं सवालों के घेरे में है। अब एक नया विवाद ने जन्म ले लिया है।
बताया जाता है कि संवेदक द्वारा सड़क की ढलाई के उपरांत दोनों किनारे की खड़ाई को समतल करने के उद्देश्य से सड़क किनारे ही गढ़ा कर मिट्टी डाला जा रहा है, जबकि अन्य जगह से मिट्टी लाकर सड़क के दोनो ओर समतल करना है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो।
दूसरी ओर तुक्का यह कि प्रचंड धूप व् गर्मी में भी उक्त सड़क ढलाई के बाद पानी पर्याप्त मात्र में नहीं दिया जा रहा है। इससे सड़क की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़ा किए जा रहे हैं।आश्चर्य है कि स्थानीय ग्रामीणों की पैनी नजर रहने के बावजूद यहां सही तरीके से सड़क निर्माण नही हो पा रहा है। विभाग और जनप्रतिनिधि इस मामले में मौन है।
367 total views, 2 views today