प्रहरी संवाददाता/बोकारो। लंबे समय तक बोकारो जिला के हद में स्टॉफ कॉलोनी कथारा में रहनेवाले समाजसेवी अमरजीत सिंह साहनी का बीते 17 जुलाई को उनके गृह प्रदेश पंजाब में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
ज्ञात हो कि, समाजसेवी सह ठेकेदार दिवंगत साहनी ने कथारा में रहकर अपनी शिक्षा पूरी की थी। इसके बाद समाज सेवा एवं व्यवसाय में जुड़कर अपने जीवन की शुरुआत की। बाद में वे अपना यहां का व्यवसाय छोड़कर पंजाब चले गए।
हालांकि पंजाब जाने के बाद भी साहनी का कथारा से गहरा लगाव रहा। समाजसेवा के क्षेत्र में वे हमेशा बढ़-चढ़कर अपनी सेवा का निर्वाह किया करते थे। सीसीएल में उच्च कोटि का ठेकेदारी कर अपना व्यवसाय चलाकर जीवकोपार्जन करते थे।
बीते 15 वर्ष पूर्व कथारा छोड़कर वे पंजाब चले गए, जहां उन्होंने अपना बड़ा व्यवसाय शुरू की। इसके बावजूद कथारा को वे कभी नहीं भूले। हमेशा कथारा इनके जेहन में समाया रहा।
बीते माह 22 जून को उन्होंने खुद अपनी पत्नी के निधन की सूचना कथारा में रह रहे अपने जाननेवालो को दी थी। अपने भी बीते 17 जुलाई को अलविदा कह गए।
उनके निधन की सूचना पाकर कथारावासी मर्माहत है। उनके निधन पर मजदूर नेता एवं समाजसेवी अजय कुमार सिंह, गुरनाम सिंह, राजेश शर्मा, अमनदीप सिंह, आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, हेमंत कुमार, निशांत सिंह, सुजीत मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा, विजय यादव, दिलोचंद यादव, सुनील कुमार गुप्ता, संतोष सिंह, प्रमोद यादव, मनोज तिवारी, गणेश प्रसाद, सीपीएन सिंह, दिलीप सिंह, बापी सरकार, राजेंद्र सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है।
163 total views, 1 views today