विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड (Gomian Block) के हद में चटनियां बागी साड़म में सादगी से ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। यहां स्थानीय विधायक (MLA) ने कहा कि समाज को नबी के रास्ते पर चलने की जरूरत है।
साड़म चटनियां बागी में 19 अक्टूबर को सरकार (Government) द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार वैश्विक महामारी को देखते हुए सादे समारोह का आयोजन कर नबी की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बच्चों ने कार्यक्रम में कुरान की आयतें एवं तहरीरें प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे इमाम द्वारा की गई सवालों का सटीक जवाब दे रहे थे। साथ हीं दूसरे बच्चे इनका हौसला अफजाई कर रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में गोमियां विधायक महतो ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया तहरीर काबिले तारीफ है। आज के समय में धर्म का ज्ञान होना बहुत अच्छी बात है। साथ ही कहा कि वर्तमान समय में नबी के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है।
इसी से इंसानियत की मिसाल कायम की जा सकती है। मौके पर समाजसेवी जयप्रकाश तिवारी, सदर गुलाम वारिस, सेक्रेटरी मो. जाकिर, इमाम अब्दुल हकीम, मास्टर हसमत, हाजी कयूम, उप मुखिया नजरुल, मो. जमीर, मो. अशफाक, मथुरा यादव, मिथुन चंद्रवंशी एवं दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।
388 total views, 2 views today