एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाज ही सर्वोपरि है और इसकी रक्षा करना, क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार के संसाधन मुहैया कराना और समाज का विकास करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। उक्त बातें बोकारो जिला के हद में जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार की उम्मीदवार बिंदु देवी ने 11 मई को क्षेत्र के दौरे के क्रम में मीडिया कर्मियों से एक भेंट में कही।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्र की जनता का समर्थन मिलता है तो वे क्षेत्र में विकास की नई इतिहास लिखेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का पक्का मकान हो। उनकी सोंच क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, मध्यम एवं गरीब गुरबा लोगों को बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
जिप प्रत्याशी ने कहा कि आरमो से लेकर जारंगडीह पंचायत के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों में आकस्मिक सेवा के लिए एक-एक एंबुलेंस सहित स्वास्थ्य क्षेत्र में समुचित व्यवस्था कराना, सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालयों के तर्ज पर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना, जन शिकायतों का समय से निवारण करना, केंद्र और राज्य सरकार (Central and State Government) के विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना उनका मुख्य उद्देश है।
उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र के सभी वर्गों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि दौरे के क्रम में वे अभी तक जिप क्रमांक चार के तहत बिरसानगर, निशन हॉट, गोविंदपुर के तमाम पंचायतों, फेस टू, जीएम कॉलोनी, नूरी नगर, लेबर क्वार्टर, कथारा के मेन चौक बाजार, बोरिया बस्ती, जीएम ऑफिस के समीप के राशियन कॉलोनी, आदि।
गायत्री कॉलोनी के राजेंद्र नगर, खटाल, केबी कॉलेज के समीप स्थित एमटीएस कॉलोनी, आरआर शॉप के डबल स्टोरी, टाटा ब्लॉक, डबल स्टोरी, माइनस क्वार्टर, रजक टोला, शीतला मंदिर के समीप स्थित कॉलोनी, रिवर साइड कॉलोनी एवं जारंगडीहड बाजार आदि का दौरा किया है।
इस अवसर पर जिप प्रत्याशी के साथ उनके पति अमित कुमार यादव ने बताया कि वे विगत 10 वर्षों से लोगों का सेवा करते आ रहे हैं। उन्होंने 1000 लोगों का लाल कार्ड, 500 लोगों का वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित अन्य योजनाओं को धरातल पर उतारा है।
साथ ही साथ 2 वर्ष के कोरोनाकाल में उन्होंने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले रहिवासियों का भरपूर सहयोग किए है। मौके पर प्रत्याशी के साथ सत्येंद्र सिंह, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, पिंटू सामंता, चंद्रदेव, मुमताज आलम, निर्मल हाजरा, जितेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, अनवर आलम, मदन चौधरी, दिलीप राम, अख्तर हुसैन, आदि।
विकास यादव, मनोज यादव, राहुल यादव, संजय मुखी, लोक नायक, रमेश मुखी उर्फ नाडु, शैलेंद्र मुखी, मोनू खान, उमोेद मुखी, रेखा देवी, परम शीला देवी, नीलम देवी, विद्या देवी, शालू कुमारी, मीनू मुखी आदि ने जिप प्रत्याशी बिंदु देवी की जीत का दावा किया है।
343 total views, 1 views today