सोसाइटी फॉर ब्राइट फ़्यूचर ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जरूरतमंदो को कड़क ठंड से राहत देने के लिए सोसाइटी फॉर ब्राइट फ़्यूचर ने 12 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कुरपनियाँ में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

इस पहल के तहत सोसाइटी ने कुरपनियाँ, संडे बाजार, जरिडीह बाजार, चलकरी कारो, जवाहर नगर, सुभाष नगर, अमलो आदि क्षेत्र के जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनको ठंड के मौसम में कंबल देकर मदद करने का कार्य किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में यूनाइटेड मिल्ली फोरम झारखंड के जेनरल सेक्रेटरी अफजल अनीस ने सोसाइटी फॉर ब्राइट फ़्यूचर (एसबीएफ) के उद्देश्यों से आमजनों को अवगत कराया। साथ हीं उन्होंने अपील की कि ठंड के इस मौसम में हम सभी को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना इंसानियत का सबसे बड़ा फर्ज है। कंबल वितरण के दौरान शिशु विकास सह बुद्ध अंबेडकर विद्यालय संडेबाजार के वरीय शिक्षक मो. असलम अंसारी ने मानव सेवा के महत्व पर जोर दिया और सोसाइटी के वालंटियरों की सराहना की। कंबल वितरण कार्यक्रम की सफलता के लिए सूची तैयार करने से लेकर वितरण तक क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मो. जावेद अंसारी, मो. परवेज, दानिश सिद्दीकी, मुमताज शेख, वक्कार अनीस, शामी अनीस सहित कई समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर मो. सलीम, मो. नसीम, मो. अय्युब अंसारी, पप्पू खान, पुजा कुमारी, श्वेता कुमारी, संजीव कुमार, सैयद सरफराज, रूपेश केसरी, आकिब अनीस आदि उपस्थित थे। इस आयोजन ने ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

 21 total views,  21 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *