प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री ने एसडीओ से भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार से साड़म निवासी सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव ने स्कूल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाया है।
इस संबंध में 11 जनवरी को देव ने बताया कि कलाचाँद देव स्मारक कन्या उच्च विद्यालय साड़म का ढाई डिसमिल भूमि स्थानीय रहिवासी अनुप मल्लिक के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि स्कूल का है। उक्त भूमि पर स्कूल प्रधनाध्यपिका का आवास बनना है। इसलिए उसे अतिक्रमण मुक्त कराना जरूरी है।
121 total views, 1 views today