प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो के नए थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह को 2 जुलाई को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व फुसरो नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने शॉल भेंटकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
इस क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी शुभकामनायें पुलिस इंस्पेक्टर रवीन्द्र कुमार सिंह (Police Inspector Ravindra Kumar Singh) ने कहा कि बेरमो थाना क्षेत्र में अशांति, अपराध फैलाने वाले लोगों पर उनकी पैनी नज़र रहेगी। किसी भी तरह के अवैध कारोबार पर सख्त नजर रहेगी। किसी भी प्रकार के दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
थाना प्रभारी ने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारों एवं अन्य गण्यमान्य जनों से मिल जुलकर क्षेत्र में अपराध को रोकने की बात कहीं। स्वागत करने वालों में भाजपा (BJP) बोकारो जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष जगन्नाथ राम, समाजसेवी मोहम्मद अरशद हुसैन उर्फ सोनू, यंग ब्लड के अध्यक्ष जावेद खान, बीआरएसएस बेरमो प्रखंड अध्यक्ष विवेश कुमार, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह, दीपक गिरी आदि शामिल थे।
507 total views, 1 views today