एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चैत राम नवमी के अवसर पर समाजसेवी मोती महतो ने 30 मार्च को पीपल वृक्ष के नीचे विधिवत पूजा अर्चना की। यहां समाजसेवी द्वारा महावीरी झंडा लगाया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल स्थित सेंट पॉल स्कूल के समीप स्थित पीपल वृक्ष के नीचे क्षेत्र के समाजसेवी मोती महतो ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधिवत पूजा अर्चना की। साथ ही यहां उन्होंने महावीरी झंडा लगाया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम सनातन धर्मावलंबियों के लिए आदर्श रहे हैं। इसी के तहत उनके द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर यहां पूजा अर्चना की जाती है। इसे लेकर ही उन्होंने आज यहां पूजा की है।
मौके पर मुख्य रूप से बेरमो के पूर्व उप प्रमुख करुणा देवी, भाजपा नेता ईश्वर लाल प्रजापति, मिहिलाल, सोनू, दीपक, जीतू, संजीत सहित दर्जनों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today