दर्जनों जरूरतमंदों के बीच बाटे होली की सामग्री
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पिछले लगभग 15 वर्षों से मुख्य सड़कों की साफ-सफाई और समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करना बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र के समाजसेवी दीपक जायसवाल उर्फ टूटू जयसवाल की दिनचर्या बन गई है। यह हम नहीं बल्कि, क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य का कहना है।
बताया जाता है कि टूटू जयसवाल लगातार पिछले 15 वर्षो से समाज के हितों को फलीभूत करते रहे हैं। चाहे वह किसी गरीब की पुत्री का विवाह हो अथवा महोत्सव। कोरोना की त्रासदी के बीच भी इनकी योगदानों की चर्चा होता रहा है। इस मामले में कथारा ही नहीं बल्कि गोमियां, फुसरो, बेरमो सहित आसपास के दर्जनों कस्वाई और ग्रामीण क्षेत्र के रहिवासी इनकी नेकी और दरियादिली की कशीदाकारी करते देखे जा रहे हैं।
बताया जाता है कि टूटू जसवाल प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में कथारा मुख्य सड़क, शिव मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद, सब्जी मंडी से लेकर कथारा मोड़ तक प्रतिदिन नि:स्वार्थ भाव से साफ सफाई अपने माध्यम से करते रहे हैं। इस नेक कार्य में ना ही वे किसी का सहयोग ले रहे हैं, और ना ही वह अपेक्षा करते हैं।
जानकारी के अनुसार होली के अवसर पर 18 मार्च की सुबह उनके आवासीय परिसर के समक्ष दर्जनों जरूरतमंद देखे गए। जिज्ञासावश उपस्थित जरूरतमंदो से पूछे जाने पर बताया गया कि टूटू जयसवाल द्वारा केवल आज ही नहीं, बल्कि कई वर्षों से लगातार प्रतिदिन गरीबों की इसी प्रकार से सेवा करते रहे हैं।
समाजसेवी टूटू जसवाल का कहना है कि वे केवल कर्तव्य निर्वाह करते रहे हैं। इसमें किसी की सहयोग की जरूरत नहीं है। यथाशक्ति उनसे जो बनता है, वह करते रहते हैं। उनके समझ में यही उनके लिए राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित दर्जनों जरूरतमंदों के बीच होली की सामग्री वितरित किया।
इस संबंध में वहाँ उपस्थित गणमान्यों ने बताया कि ट्टू जयसवाल की समाज सेवा से जुड़े कार्यों की सराहना करते हुए पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह पिछले वर्ष गोवर्धन पूजा के अवसर पर कहा था कि यदि समाज सेवा की वास्तविक रूप देखना हो तो टूटू जयसवाल के कार्यों को देखा जा सकता है।
जो उन्होंने 75 वर्ष के राजनीतिक जीवन काल में नहीं कर पाए, टूटू जसवाल ने उनको भी पीछे छोड़ दिया है। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि टूटू जसवाल ने समाज को सच्चे मार्ग पर लेकर चल रहे हैं।
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी बेरमो के अध्यक्ष सरदार गुरु शरण सिंह ने कहा कि टूटू जयसवाल मानवता की सच्ची सेवा का कर्म कर रहे हैं। जो धर्म जाति से भी ऊपर मानव धर्म है।
197 total views, 1 views today