विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। कोठी टांड स्थित सड़क किनारे लावारिस हालत में बेसुध एक वृद्ध महिला को स्थानीय समाजसेवी ने समुचित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी पंचायत के कोठीटांड सड़क किनारे 19 जुलाई को एक वृद्ध महिला को रहिवासियों ने बेसुध अवस्था में देखा। बताया जाता है कि उक्त महिला अपना नाम बताने में असमर्थ थी। उसके हाथों में एक पानी का गंदा बोतल था, जिसे वह बार-बार पी रही थी। शाम होते होते रहिवासियों की भीड़ लगने लगी।
इस बीच उधर से गुजर रही गोमियां थाना की पेट्रोलिंग वाहन रुक कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान वहां खड़े समाजसेवी राजू शाह ने 108 एंबुलेंस को फोन कर इसकी जानकारी दी। उस भीड़ में किसी ने उस महिला के लिए बिस्किट पानी का इंतजाम कर उसे दिया।
भीड़ में खड़े आमजनों ने कहना था कि देखने से मानो लग रहा था कि उक्त वृद्धा कई दिनों से भूखी थी। इस दौरान वहां एंबुलेंस आ गयी तथा समाजसेवी ने वृद्ध महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेज दिया।
442 total views, 1 views today