प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया के समाजसेवी सीसीएल कर्मी सुरेश राम महतो की धर्मपत्नी मालती देवी का 24 मार्च को निधन हो गया। मृतका 54 वर्ष की बतायी जा रही है। समाजसेवी सुरेश की पत्नी के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में गैरमजरुआ बस्ती रहिवासी सीसीएल के स्वांग फेस टू कोलियरी के सीनियर शावेल ऑपरेटर सुरेश राम महतो की 54 वर्षीय धर्मपत्नी मालती देवी की असामयिक निधन से परिवार एवं आस पास गांव में शोक की लहर देखी गई। उनकी अंत्येष्टि बोकारो थर्मल के लोहा पुल के समीप कोनार नदी तट पर कर दिया गया।
मौके पर आजसू के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि देवी, सीटू नेता कमलेश कुमार गुप्ता, रेनू दास, पीएलबी कनकलता देवी, सीसीएल अधिकारी मनोज कुमार पासवान, बी शर्मा, अरुण कुमार, राजन अग्रवाल, विहंगम योग संत समाज के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, उपदेष्टा आनंद केसरी, जानकी प्रसाद यादव, गणेश साहू, नरेश प्रजापति, गणेश प्रजापति, आजसू नेता व् मृतका के देवर कुलदीप प्रजापति, रविंद्र प्रजापति, कौशल्या प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, बालमुकुंद प्रजापति, समाजसेवी सुधीर सिंह, आदि।
कल्याणी सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य पहुंचकर दिवंगत को अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई दी तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। ज्ञात हो कि मृतका मालती देवी की माता की उम्र लगभग 70 वर्ष है और वे पूर्ण स्वस्थ है। मृतका अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्रियां एवं भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।
64 total views, 1 views today