पीने का पानी, जीवनदायी वरदान साबित हो रही है-अजीत कुमार सिंह
प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा के भट्टीसाई में पूर्व में एक निजी कंपनी द्वारा रहिवासियों को प्यास बुझाने के लिए पानी टंकी लगाया गया था। पिछले तीन महीने से उक्त पानी टंकी का मोटर जल जाने से आसपास के सैकड़ो रहिवासियों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
बताया जाता है कि रहिवासियों ने इसकी शिकायत स्थानीय जन प्रतिनिधियों से की थी। बावजूद इसके 3 माह बीत जाने के बाद भी मोटर नहीं बदला गया था। जिससे रहिवासियों को बाजारों से खरीद कर पानी पीना पड़ रहा था। इसकी सूचना बड़ाजामदा के समाजसेवी अजीत कुमार सिंह एवं शंभू हाजरा को मिलते ही बड़ाजामदा भट्टीसाई पहुंच कर जल संकट से निजात दिलाने के लिए समाजसेवीयों द्वारा तत्काल नया मोटर लगाया गया।
इस संबंध में 27 अप्रैल को समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बड़ाजामदा क्षेत्र में गर्मी का भीषण प्रकोप देखा जा रहा है। कहा कि प्रचंड गर्मी के कारण रहिवासियों में जल की जरूरत अत्यधिक बढ़ गया है एवं पीने का पानी ही उनके लिए जीवनदायी वरदान साबित हो रहा है।
इस स्थिति में उन्होंने जिला प्रशासन से जल समस्या को दूर करने के लिए स्थायी समाधान की मांग की है। मोटर लगने से बड़ाजामदा क्षेत्र के रहिवासियों ने समाजसेवी अजीत कुमार सिंह एवं शंभू हाजरा का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष जताया और उन्हें साधुवाद दिया है।
151 total views, 1 views today