गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के समाजसेवी कृष्ण भगवान सोनी ने 11 मार्च को जिलाधिकारी (डीएम) वैशाली से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की।
जानकारी के अनुसार डीएम यशपाल मीणा से मिलकर समाजसेवी सोनी ने हाजीपुर में स्थित केंद्रीय विद्यालय में छात्रों से मिलने का आग्रह किया। इस अवसर पर उन्होंने एक पत्र देकर डीएम को केंद्रीय विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति के बारे में बताया तथा बीते 21 वर्षों से अभी तक केंद्रीय विद्यालय को भूमि आवंटन न होने के बारे में भी याद दिलाया।
उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि अगर केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर की जो एक दो कक्षाएं जर्जर स्थिति में है उनकी मरम्मत अथवा रंगाई पुताई कर दी जाए, तो नामांकन प्रक्रिया जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से चालू कराया जा सकता है।
इसी सिलसिले में समाजसेवी सोनी ने डीएम को बताया कि वे अपने खर्चे से विद्यालय के कुछ कमरों का मरम्मत एवं रंगाई पुताई करवा देते है। उन्होंने जिलाधिकारी से कक्षा एक अप्रैल से छात्रों का नामांकन प्रक्रिया चालू करने में मदद करने का अनुरोध किया।
जिलाधिकारी मीणा ने समाजसेवी को कहा कि वे स्वयं केंद्रीय विद्यालय भवन बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। साथ हीं वहां नामांकन प्रक्रिया चालू करने का आश्वासन दिया।
398 total views, 1 views today