प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के फिल्डक्यारी-सुभाषनगर कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय समाजसेवी सत्येंद्र तिवारी का निधन इलाज के दौरान दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में हो गया।
वे पिछले कई माह से लीवर के बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे। वे अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री सहित भरा पुरा परिवार छोड़ गये हैं। उनका अंतिम संस्कार रामविलास हाई स्कूल के समीप दामोदर नदी तट पर किया गया।
समाजसेवी स्वर्गीय सत्येंद्र तिवारी आरकेटी प्राइवेट लिमिटेड में वरीय पद पर कार्यरत थे। उनके निधन पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय कुमार सिंह, भाजपा बोकारो जिला मंत्री विक्रम पांडेय, आदि।
इनमोसा के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, पूर्व मुखिया ललन सिंह, ट्रांसपोर्टर रिशु पांडेय, कांग्रेसी नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, अर्चना सिंह, भाई प्रमोद सिंह, टुनटुन तिवारी, दिनेश सिंह, समाजसेवी आशुतोष कुमार सिंह, जमसं ढोरी क्षेत्रीय सचिव विकास कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय, आदि।
अभय कुमार सिंह, पिंटू सिंह, सुधीर किशन उर्फ भोला, मृत्युंजय पांडेय, भागीरथ मिश्रा, विजय तिवारी, नवल किशोर सिंह, सन्नी सिंह, पार्षद गणेश पातर व रश्मी सिंह सहित नगर के जनप्रतिनिधि, विभिन्न दलों के नेता, समाजसेवी व पत्रकारगण ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शोक व्यक्त किया।
220 total views, 1 views today