एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते फरवरी माह में नेत्र जांच के क्रम में दृष्टि दोष पाये गये बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के सात विद्यालयों के छात्रों तथा अभिभावकों के बीच समाजसेवी राजू भाई द्वारा चश्मा का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 31 मार्च को बेरमो प्रखंड से सटे ढोरी स्टॉफ क्वार्टर स्थित मध्य विद्यालय ढोरी में समाजसेवी द्वारा चश्मा का वितरण किया गया। यहां कुल 40 चश्मे बांटे गए।
पूज्य तपस्वी जग जयंत सेवा ट्रस्ट बेरमो के संस्थापक हरीश दोशी उर्फ राजू भाई द्वारा अपने पिता स्वर्गीय अमृतलाल मोंजी दोशी के स्मृति में क्षेत्र के सात विद्यालयों में बच्चों तथा अभिभावकों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन बीते माह 20 से 27 फरवरी तक किया गया था। जांचोपरान्त नेत्र रोगियों में दृष्टि दोष पाए जाने पर उन्हें चश्मा दिया जा रहा है।
इसी क्रम में 31 मार्च को फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित मध्य विद्यालय ढोरी परिसर में चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के 40 छात्रों तथा अभिभावकों के बीच चश्मा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जग जयंत सेवा ट्रस्ट संस्था के संस्थापक राजू भाई ने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता की यह इच्छा थी कि कोई भी इंसान दुनिया में रहकर अंधेरा महसूस ना कर सके। अपने पिता की इस इच्छा के अनुरूप वे नेत्र दोषियों के कष्टों का निवारण करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पुनीत कार्य में उन्हें परिवार जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
चश्मा वितरण के मौके पर उक्त विद्यालय के अध्यक्ष कन्हैया रजक, शिक्षक प्रमोद कुमार, अफरोज आलम, मीनू देवी, रितु देवी, राजश्री कुमारी, प्रमिला देवी, श्यामलाल उरांव, लक्ष्मण सिंह, वार्ड पार्षद श्रीकांत मिश्रा, समाजसेवी महेश वोरा आदि उपस्थित थे।
317 total views, 1 views today